Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

By शिव मौर्या 
Updated Date

Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर बताया जा रहा है। हालांक, अभी पुलिस दोनों आतंकियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी गयी है। इसमें बताया गया कि, सोमवार सुबह जिला पुलवामा के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। ये देखते हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू की, जिसमें दो आतंकी गोलीबारी में ढेर हो गए। इससे पहले, कुपवाड़ा में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में हथियारों, गोला-बारूद और युद्ध जैसे सामानों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था।

 

Advertisement