Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. तिहाड़ जेल प्रशासन ने भगवंत मान को केजरीवाल से मिलने के लिए दी ‘मुलाकात जंगला’ की इजाजत

तिहाड़ जेल प्रशासन ने भगवंत मान को केजरीवाल से मिलने के लिए दी ‘मुलाकात जंगला’ की इजाजत

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann) को तिहा़ड़ जेल प्रशासन (Tihar Jail Administration) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) से मिलने की इजाजत दे दी है। बता दें कि बीते बुधवार को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) को पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने चिट्ठी लिख मिलने की अनुमति मांगी थी। इस पर जेल प्रशासन ने उन्हें मुलाकात जंगला के तहत सामान्य मुलाकात की अनुमति दे दी है। बता दें कि केजरीवाल कथित शराब घोटाले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में हिरासत में रखे गए हैं।

पढ़ें :- लंबे समय से चली आ रही One Rank One Pension की मांग को सरकार ने पूरी ईमानदारी से साकार किया: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

क्या होता है मुलाकात जंगला?

जेल प्रशासन (Jail Administration) ने पंजाब सीएम को मुलाकात की अनुमति देते हुए कहा कि वह एक सामान्य मुलाकाती की तरह केजरीवाल से मिल सकते हैं। इसमें उन्हें जिस नियम के तहत मिलने की अनुमित दी गई है इसे ‘मुलाकात जंगला’ बताया गया है। इसमें एक लोहे की जाली है जो जेल के अंदर एक कमरे में कैदी को आगंतुक से अलग करती है। एक आगंतुक और एक कैदी जाली के अलग-अलग किनारों पर बैठकर एक दूसरे से बात कर सकते हैं।

मान कार्यालय ने लिखा था पत्र

पंजाब सीएमओ (Punjab CMO) ने तिहाड़ जेल प्रशासन (Tihar Jail Administration)  को पत्र लिख केजरीवाल से मिलने का समय मांगा था, साथ ही जेल परिसर में उनकी मुलाकात के लिए आवश्यक व्यवस्था करने को कहा था। इस पर तिहाड़ महानिदेशक संजय बैनीवाल (Tihar Director General Sanjay Bainiwal) ने कहा है कि जल्द ही पंजाब सीएमओ (Punjab CMO)  को इसका जवाब भेज दिया जाएगा।

पढ़ें :- तेजस्वी के 'दही-चूड़ा भोज' में न पहुंचने पर तेज प्रताप ने दी प्रतिक्रिया, JJD प्रमुख ने छोटे भाई को लेकर किया बड़ा खुलासा

केजरीवाल ने दिए हैं ये पांच नाम

दिल्ली के मुख्यमंत्री को एक अप्रैल को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया था। तब उन्हें जेल में मिलने वालों के पांच नाम दिए हैं, जिनमें उनकी पत्नी, दो बच्चे, उनके निजी सचिव बिभव कुमार और आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक शामिल हैं।

मुलाकातियों में जोड़ना होगा मान का नाम

जेल अधिकारी ने बताया कि केजरीवाल को आगंतुकों की सूची में भगवंत मान का एक और नाम जोड़ना होगा। जेल मैनुअल के मुताबिक एक कैदी 10 मुलाकातियों के नाम बता सकता है, उनमें से तीन एक साथ तीन लोग सप्ताह में दो बार मिल सकते हैं।

रोजाना पांच मिनट फोन पर बात करने की है इजाजत

पढ़ें :- Video-बिजनौर के नगीना में कुत्ता 36 घंटे से हनुमान जी की प्रतिमा की कर रहा है परिक्रमा, चमत्कारिक दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

जेल सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल को हफ्ते में दो बार वीडियो कॉल और रोजाना पांच मिनट तक फोन से बात करने की इजाजत दी गई है। जेल प्रशासन कॉल रिकॉर्ड करेगा। जेल अधिकारियों का कहना है कि सीएम होने के बावजूद उन्हें सभी नियमों का पालन करना होगा। उन्हें कोई भी विशेष सुविधा अलग से नहीं दी जाएगी। केजरीवाल का रक्तचाप नियंत्रण में है जबकि शुगर में उतार-चढ़ाव है।

Advertisement