Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab Congress: विवाद के बीच सभी विधायकों की बुलाई गई बैठक, कांग्रेस हाईकमान ने भेजे दो पर्यवेक्षक

Punjab Congress: विवाद के बीच सभी विधायकों की बुलाई गई बैठक, कांग्रेस हाईकमान ने भेजे दो पर्यवेक्षक

By शिव मौर्या 
Updated Date

Punjab Congress: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में चल रहा बवाल अभी थमा नहीं है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच चल रहे बवाल को हाईकमान भी नहीं सुलझा पा रहा है। वहीं, इसको लेकर कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को पंजाब के सभी विधायकों की शाम पांच बजे बैठक बुलाई है।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

इस बैठक के बारे में पंजाब के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन और हरीश चौधरी भी चंडीगढ़ पहुंचेंगे। दररअसल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन्हें पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्ति करके भेजा है।

बताया जा रहा है कि इस बैठक के पीछे कांग्रेस (Congress) में चल रहे आंतरिक विवाद को सुलझाने के साथ ही अगामी चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी। पंजाब कांग्रेस के महासचिव परगट सिंह ने कहा कि ये बैठक पार्टी की आतंरिक नीतियों को लेकर बुलाई गई है। पार्टी के अंदर किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है।

गौरतलब है कि, बीते महीनों से पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में विवाद चल रहा है। कैप्टन और सिद्धू खेमे में खींचतान चल रही है। इस खींचतान के बीच कांग्रेस हाईकामन ने सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी।

इसके बाद से सिद्धू लगातार अपनी ताकत दिखाने में जुटे हुए हैं। वहीं, कैप्टन खेमा भी अपनी ताकत दिखाने में जुटा हुआ है। लिहाजा, दोनों पक्षों में अभी खींचतान जारी है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी और भूपेश बघेल को रायबरेली का नियुक्त किया पर्यवेक्षक
Advertisement