Allu Arjun- Rashmika Mandanna Dance: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन भी अपनी इस अपकमिंग मूवी का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.
पढ़ें :- संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म स्पिरिट को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब होगी रिलीज, अभिनेता प्रभास दिखेंगे लीड रोल में
अब हाल ही में अल्लू अर्जुन और रश्मिका फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचे, जहां से उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रश्मिका मंदाना ब्लैक साड़ी में बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं तो वहीं अल्लू अर्जुन भी अपने लुक्स से कहर ढा रहे हैं.
‘पुष्पा’ के इस प्रमोशनल वीडियो को विरल भयानी के इंस्टाग्रान हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन ‘सामी’ गाने का सिग्नेचर स्टेप करते दिख रहे हैं.
वीडियो में पुष्पा और श्रीवल्ली के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. वीडियो में जहां अल्लू अर्जुन ब्लैक सूट में बहुत हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं रश्मिका इस ब्लैक साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. दोनों के इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं, साथ ही दोनों की केमेस्ट्री की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.