Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पीवी सिंधु ने रचा इतिहास: सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब जीता, फाइनल में चीन की वांग झी को हराया

पीवी सिंधु ने रचा इतिहास: सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब जीता, फाइनल में चीन की वांग झी को हराया

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने सिंगापुर ओपन सुपर-500 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Singapore Open 2022) का खिताब जीत लिया है। फाइनल में पीवी सिंधू ने चीन की वांग झी को हराया है। उन्होंने ये मुकाबला 21-9, 11-21 और 21-15 से जीता है। पीवी सिंधु ने इस साल यह पहला सुपर—500 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता है।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

इससे पहले उन्होंने दो सुपर-300 टूर्नामेंट सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन का खिताब जीता था। बता दें कि, पीवी सिंधु को सिंगापुर ओपन के महिला सिंगल्स के फाइनल में चीन की वांग झी (Wang Zhi Yi) से कड़ी टक्कर मिली। चीन की खिलाड़ी ने पहले गम में शानदार शुरुआत की थी और लगातार 2 अंक हासिल किए थे। हालांकि, इसके बाद सिंधु ने नेट पर शानदार खेल दिखाते हुए जबरदस्त वापसी की और लगातार 13 अंक हासिल किए। फिर सिंधु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला गेम आसानी से 21-9 से जीत लिया।

दूसरे गेम में चीन की वांग झी ने जबरदस्त वापसी की और लगातार 6 अंक हासिल किए। हालांकि, इसके बाद सिंधु ने दो अंक लेकर इस अंतर को कम कर दिया। लेकिन, वांग झी ने नेट और क्रॉस कोर्ट पर दमदार खेल दिखाते हुए दोबारा बढ़त को 8 अंकों से ज्यादा कर लिया और फिर 21-11 से दूसरा गेम जीत लिया।

 

Advertisement