Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Pyorrhea problems: पायरिया की वजह से मुंह से आती है गंदी बद्बू तो फॉलो करें ये घरेलू उपचार

Pyorrhea problems: पायरिया की वजह से मुंह से आती है गंदी बद्बू तो फॉलो करें ये घरेलू उपचार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कई लोगो को दांतों में पायरिया की दिक्कत होती है जिसकी वजह से उनके मुंह के गंदी से बदबू आती है जिससे उन्हें कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है। पायरिया मसूड़ों की गंभीर समस्या है।

पढ़ें :- Benefits of applying alum and coconut oil: चेहरे के दाग धब्बों से लेकर झुर्रियों और मुहांसों से दिलाएगा छुटकारा, फॉलो करें फिटकरी और नारियल तेल का देसी नुस्खा

इसकी वजह से धीरे धीरे दांत भी कमजोर होने लगते है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप नमक और पानी का गरारा कर सकते है। इसके लिए एक गिलास हल्के गुनगुने पानी में नमक मिला लें। इस पानी को मुंह में भर कर चारो तरफ घुमाएं और गरारा करें।

इस नमक वाले पानी से गरारा करने से मुंह में जमे बैक्टीरिया और बद्बू कम होती है। इसके अलावा हरड़ और नीम की पत्तियों को सुखाकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को दांत में लगाकर मसाज करें। ये नेचुरल तरीका मुंह में जमे बैक्टीरिया को खत्म करने में हेल्प करता है।

इसके अलावा आप नमक और हल्दी की मदद से भी इस समस्या से छुटकारा पा सकती है। इसके लिए एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर में थोड़ा सा नमक मिला लें। अब इससे दांतों पर लगाकर पांच से दस मिनट तक लगा कर छोड़ दें। इसके बाद मुंह धो लें।

इसके अलावा एक बोतल पानी में नीम की छाल को भिगो कर रख दें। इस पानी से गरारा करें। नीम में पाये जाने वाला एंटी बैक्टीरियल गुण मुंह के बैक्टीरिया को खत्म कर सकता है और मुंह से आने वाली बद्बू से छुटकारा दिलाता है।

पढ़ें :- Ways to get rid of unwanted facial hair: चेहरे के अनचाहे बालों से न होना पड़े शर्मिंदा, इन नेचुरल तरीकों से पाये फौरन छुटकारा
Advertisement