Quantum Energy Plasma : क्वांटम एनर्जी (Quantum Energy) ने अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल प्लाज्मा एक्स और एक्सआर की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। इस उद्देश्य ईवी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना और मार्च महीने में अपने पोर्टफोलियो की बिक्री बढ़ाना है। कंपनी ने प्लाज्मा एक्स और एक्सआर की कीमतों में कुल 10 प्रतिशत की कटौती की है। आइये जानते हैं इन दोनों स्कूटर की नई कीमत और ऑफर के बारे में।
पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी
जानकारी के मुताबिक, क्वांटम एनर्जी (Quantum Energy) की ओर से प्लाज्मा एक्स (Plasma X) और एक्सआर (Plasma XR) स्कूटर की कीमतों में की गई कटौती एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है, जो 31 मार्च 2024 तक वैध ही रहेगी। कीमतों में कटौती के बाद प्लाज्मा एक्स मॉडल की कीमत 1,19,525 रुपये से घटकर 1.09 लाख रुपये हो गयी है, जबकि प्लाज्मा एक्सआर मॉडल की कीमत 99,757 रुपये से घटकर 89,000 रुपये रह गयी है।
स्पेसिफिकेशन
प्लाज्मा एक्स (Plasma X) : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1500W मोटर और 60V 50Ah का लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है। प्लाज्मा एक्स 65 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति और 110 किमी की रेंज के साथ 7.5 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।
प्लाज्मा एक्सआर (Plasma XR) : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी 1500W मोटर और 60V 50Ah का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। एंट्री-लेवल प्लाज्मा XR में समान 1500W मोटर मिलती है, लेकिन इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है और एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 100 किमी है।