Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : राधास्वामी सत्संग भवन के सेवादार ने नशीली दवा खिलाकर दो नाबालिग लड़कियों का कई दिनों तक रेप किया, जब हुई लड़की प्रेग्नेंट तो खुली पोल

UP News : राधास्वामी सत्संग भवन के सेवादार ने नशीली दवा खिलाकर दो नाबालिग लड़कियों का कई दिनों तक रेप किया, जब हुई लड़की प्रेग्नेंट तो खुली पोल

By संतोष सिंह 
Updated Date

बुलंदशहर। यूपी (UP) के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) से हैवानियत का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां से राधास्वामी सत्संग भवन (Radhaswami Satsang Bhavan) के 75 साल के सेवादार ने नशीली दवा खिलाकर 2 नाबालिग लड़कियों (2 Minor Girls) का कई दिनों तक रेप किया। इसमें से जब एक लड़की प्रेग्नेंट हुई तो सेवादार के दरिंदगी की पोल खुली। प्रेग्नेंट लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

बता दें कि जिले के राधास्वामी सत्संग भवन (Radhaswami Satsang Bhavan) के सेवादार ने साइकिल सिखाने के बहाने एक नाबालिग को बुलाता था और जब वह साइकिल वापस करने के लिए जाती थी तो उसे खाने का लालच देकर अंदर ले जाता था। खाने में नशीली दवा खिलाकर रेप की वारदात को अंजाम देता था। परिवार के लोगों का दावा है कि सेवादार ने 4 महीने तक रेप किया है।

मामले की पोल तब खुली, जब 7वीं कक्षा पढ़ने वाली नाबालिग लड़की का पेट बढ़ गया। फिर लड़की ने घर वालों को रेप होने की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने 4 महीने की प्रेग्नेंट होने की बात कही। इतना ही नहीं गांव के एक और युवक ने सेवादार पर आरोप लगाया कि उसने 13 साल की बहन को नशीला पदार्थ खिलाकर कई महीने रेप किया है। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर आरोपी सेवादार मोहनलाल (Accused sevadaar Mohanlal) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सेवादार ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

Advertisement