नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक (Congress spokesperson Ragini Nayak) ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा क्या पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार बेहद कमजोर है? इस सरकार के खिलाफ हमेशा अंतरराष्ट्रीय साजिश (International Conspiracy) क्यों होती रहती है? रागिनी ने कहा कि जब देश का अन्नदाता कहता है कि हम काले कानून बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम आंदोलन करेंगे, तो बीजेपी के लिए ये बातें अंतरराष्ट्रीय साजिश (International Conspiracy) और फंडिंग का हिस्सा क्यों बन जाती हैं?
पढ़ें :- सरकार राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में है लगी : जयराम रमेश
LIVE: Congress party briefing by Dr @NayakRagini at AICC HQ https://t.co/oLmaTTAL2U
— Congress (@INCIndia) December 6, 2024
बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP spokesperson Sambit Patra) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो भारत को अस्थिर करने वाली ताकतों से संबंध रखते हैं। इसलिए वो देशद्रोही हैं, जिस पर पलटवार करते हुए रागिनी नायक (Ragini Nayak) ने ये टिप्पणी की है।
पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?
रागिनी नायक (Ragini Nayak) ने कहा कि जब सोनम वांगचुक अपने साथियों के साथ लद्दाख से आते हैं। अपनी मांग रखते हैं, तो वो अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा बन जाते हैं। मणिपुर डेढ़ साल से जल रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी वहां नहीं जाते क्योंकि वह भी अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है। क्या मणिपुर का मुद्दा देश के लिए जरूरी नहीं है?
रागिनी नायक ने और क्या कहा?
उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री जनता से जुड़े हुए मसलों पर बात नहीं करते हैं। अगर देश की जनता उनसे महंगाई और बेरोजगारी से जुड़े मसलों पर जरा भी बात और सवाल पूछ लें तो वो देशद्रोही है। बेरोजगारी से परेशान युवा अगर रोजगार मांग लें तो उनको लाठी मारी जाएगी, क्योंकि वे भी तो अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी जी, अगर देश में इतनी अंतरराष्ट्रीय साजिश हो रही है तो आप अमित शाह जी की छुट्टी क्यों नहीं कर देते? क्या नरेंद्र मोदी सरकार इतनी कमजोर है, जिसके खिलाफ हमेशा कोई न कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश होती रहती है? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस देश में किसी ने अंतरराष्ट्रीय साजिश रची है तो वह गौतम अदानी हैं। उन पर तो रिश्वतखोरी, हेराफेरी का गंभीर आरोप लगाया गया है। उनकी इस हरकत की वजह से उन्होंने भारत की छवि को धूमिल करने का काम किया है।
यह देश की जनता जानना चाहती है, BJP के नेता इतनी निर्लज्जता कहां से लाते हैं?
पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक (Ragini Nayak) ने कल बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, पांच बार के चुने हुए सांसद, इस देश के नेता विपक्ष, एक शहीद प्रधानमंत्री के पोते, एक ऐसा व्यक्ति जिसके परिवार का बलिदान देश की मिट्टी को सींचने का काम कर रहा है। BJP द्वारा उन राहुल गांधी को देशद्रोही कहने की हिम्मत कैसे हुई? आप इतनी निर्लज्जता कहां से लाते हैं, यह देश की जनता जानना चाहती है?
इस देश का सबसे बड़ा टुकड़े-टुकड़े गैंग है BJP-RSS
उन्होंने कहा कि पूरे देश में साम्प्रदायिकता, हिंसा और नफरत का जहर घोला जा रहा है- ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे दिए जा रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक और मणिपुर से महाराष्ट्र तक यात्राएं निकाली, जिसका उद्देश्य मोहब्बत से भारत को जोड़ना था। एक व्यक्ति जो मजदूर, किसान, मोची, बढ़ई, ड्राइवर जैसे तमाम वर्गों के जीवन से जुड़े संघर्षों को समझकर उसका समाधान ढूंढता है। एक व्यक्ति जो दलितों, पिछड़ों, महिलाओं की आवाज उठाता है, उनके हक की लड़ाई लड़ता है। उस व्यक्ति को ये लोग देशद्रोही कहते हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि BJP-RSS इस देश का सबसे बड़ा टुकड़े-टुकड़े गैंग है।
जब PM मोदी चीन को क्लीन चिट दे देते हैं, तब ये देशद्रोह की कैटेगरी में नहीं आता?
वसुधा का नेता कौन हुआ? भूखण्ड-विजेता कौन हुआ? अतुलित यश क्रेता कौन हुआ? नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ? जिसने न कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर नाम किया। राहुल गांधी हमेशा जनता के मुद्दों को उठाते रहें हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। वे आपकी धमकियों और आरोपों से डरने वाले नहीं हैं। जब मोदी जी ISI को रेड कार्पेट बिछाकर देश बुलाते हैं, और वही ISI पुलवामा का सारा ठीकरा हमारे देश पर फोड़ देता है, तब आपने उन्हें देशद्रोही नहीं कहा? जब PM मोदी विदेश जाकर कहते हैं कि पिछले जन्म में कोई पाप किए होंगे, तभी भारत में पैदा हुए हैं,तब उन्हें देशद्रोही नहीं कहा जाता। जब PM मोदी बिन बुलाए बिरयानी खाने पाकिस्तान चले जाते हैं, तब उन्हें देशद्रोही नहीं कहा जाता? जब PM मोदी चीन को क्लीन चिट दे देते हैं, तब ये देशद्रोह की कैटेगरी में नहीं आता? आज देश की जनता ऐसा दोहरा चरित्र रखने वाले BJP के लोगों पर हंस रही है।
सच्चाई यह है कि देश की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने का काम BJP के लोग करते हैं
पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव : उमर अब्दुल्ला बोले- आप और कांग्रेस को तय करना चाहिए कि भाजपा से बेहतर तरीके से कैसे लड़ना है?
रागिनी नायक (Ragini Nayak) ने कहा कि BJP वाले कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी देश की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने का काम कर रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने का काम BJP के लोग करते हैं। देश में जब नोटबंदी, गलत GST लागू की गई तो पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी को आगाह किया था। उन्होंने कहा था कि अगर आप नोटबंदी के साथ आगे बढ़ेंगे तो GDP गिरेगी। तब नरेंद्र मोदी ने उनका मजाक उड़ाया था, लेकिन आज देश के सामने पूरी सच्चाई है।