नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को बिहार के बेगूसराय पहुंचेंगे। यहां पर वो पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने युवाओं से यात्रा में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने युवाओं से कहा कि, White T-Shirt पहन कर आइए, सरकार से बेरोजगारी, महंगाई, पलायन समेत अन्य मुद्दों पर सवाल पूछिए।
पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि, बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।
बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने।
लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।
आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए -… pic.twitter.com/LhVUROFCOW
पढ़ें :- IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर ने 30 लाख से 14.20 करोड़ तक पहुंकर मचाया तहलका, रचा इतिहास
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2025
उन्होंने आगे लिखा, आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए-सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। यहां रजिस्टर कर White T-Shirt Movement से जुड़िए: http://whitetshirt.in आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं।