Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिवाली और छठ पर रेलवे यात्रियों के लिए चलायेगा सात हजार स्पेशल ट्रेन, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

दिवाली और छठ पर रेलवे यात्रियों के लिए चलायेगा सात हजार स्पेशल ट्रेन, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। गुरुवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। इसमें त्योहारों के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ से निपटने के लिए भी कई निर्णय लिए गए हैं। केंद्रीय रेल और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, त्योहारों में होने वाली भीड़ से निपटने के लिए रेलवे दिवाली और छठ में करीब सात हजार स्पेशल ट्रेन चलाएगा। स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और यात्री अपने गंतव्य तक आसानी से जा सकेंगे।

पढ़ें :- Kanpur Train Accident : कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, पुलिस कमिश्नर और फॉरेंसिक जांच के लिए पहुंची

इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में रेल परियोजना के तहत अमरावती के लिए एक रेलवे लाइन को मंजूरीद दी गई। इसके लिए कृष्णा नदी पर 3.2 किमी लंबा नया रेलवे पुल का निर्माण कराया जाएगा। यह अमरावती को हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और नागपुर से जोड़ेगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, उत्तर बिहार के लिए रेलवे बुनियादी ढांचा और पूर्वोत्तर राज्यों को रणनीतिक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए नरकटियागंज – रक्सौल – सीतामढ़ी – दरभंगा और सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण की एक बड़ी परियोजना को आज मंजूरी दे दी गई है। 4553 करोड़ रुपए की लागत से 256 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण से उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार को फायदा होगा।

स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को मिलेगी राहत
बता दें कि, दिवाली और छठ के त्योहार में ट्रेनों में काफी भीड़ होती है। इसको लेकर यात्रियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। ऐसे में अब सात हजार स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी और वो आसानी से यात्रा कर सकते हैं।

 

पढ़ें :- Global IndiaAI Summit 2024 : अश्विनी वैष्णव बोले - AI के खतरों और जोखिम को लेकर दुनिया में बढ़ रही है जागरूकता
Advertisement