Rain Alert: भीषण गर्मी और हीटवेव से देश के ज्यादातर हिस्से प्रभावित दिख रहे हैं। लोगों को भी इसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में भी रोजाना अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक जा रहा है। ऐसे में अब मौसम विभाग की तरफ से एक राहत भरी खबर आ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में कई दिनों से चल रही हीटवेव से जल्द राहत मिलने वाली है। अगले दो से तीन दिनों में इन इलाकों में हीटवेव धीरे-धीरे कम होगी। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर भारत और केरल के कई इलाकों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है।
पढ़ें :- Weather Alert: इस बार गर्मी ढाएगी सितम, सताएगी चिलचिलाती धूप और बढ़ेगा पारा
मॉनसून के बारे में मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के शेष भागों और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ भागों, त्रिपुरा, मेघालय और असम के शेष भागों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अधिकांश भागों में आगे बढ़ गया है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों, लक्षद्वीप क्षेत्र और केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ और हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में भी अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में दो से चार जून तक बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अगले पांच दिनों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है।