Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Rajasthan Election 2023: राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत हुई वोटिंग

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत हुई वोटिंग

By शिव मौर्या 
Updated Date

Rajasthan Election 2023: राजस्थान की 200 में 199 विधानसभा सीटों पर आज सुबह से मतदान हुआ। कांग्रेस और भाजपा के बीच यहां पर कड़ी टक्कर मानी जा रही है। हालांकि, दोनों पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं। शाम 5 बजे तक 68.24% वोटिंग हुई। वहीं, अजमेर में 65.75%, अलवर में 69.71%, उदयपुर में 64.98%, पोकरण में 81.12%, हनुमानगढ़ में 75.75%, धौलपुर में 74.11%, झालवाड़ में 73.37%, जैसलमेर में 76.57%, शिव में 75.26%, सरदार शहर में 71.74%, और सरदारपुरा में 61.30% मतदान हुआ है। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों से छिटपुट हिंसा के मामले भी सामने आ रहे हैं।

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा: राहुल गांधी

तीन दिसंबर को आयेंगे चुनाव के नतीजे
बता दें कि, तीन दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। बीते दिनों सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया था कि राजस्थान में लगातार दूसरी बार जीतकर इतिहास रचेंगे। हालांकि, भाजपा की तरफ से अपनी जीत का दावा किया जा रहा है। अब देखना होगा कि क्या यहां पर कांग्रेस की सरकार वापसी करती है या फिर बीजेपी की सरकार बनती है।

इस सीट पर नहीं हुआ चुनाव
बता दें कि, श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है।

Advertisement