Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राकेश टिकैत ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मांगी मदद, कहा-मोदी जी से मीटिंग में किसानों का मुद्दा उठाएं

राकेश टिकैत ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मांगी मदद, कहा-मोदी जी से मीटिंग में किसानों का मुद्दा उठाएं

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। तीन नए कृषि कानूनों  (three new agricultural laws) को लेकर बीते करीब दस महीनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान नेता इन तीनों कृषि कानूनों (three new agricultural laws) को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। किसान सरकार के खिलाफ मोर्चा भी खोले हुए हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के ट्विट से नया विवाद खड़ा हो गया है।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

दरअसल, किसान नेता ने ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से मदद मांगी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि वे तीन कृषि कानूनों को रद्द करने कराने में दखल दें। राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि,’प्रिय जो बाइडेन, हम भारतीय किसान मोदी सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी और भूपेश बघेल को रायबरेली का नियुक्त किया पर्यवेक्षक

आंदोलन करते हुए बीते 11 महीने में 700 किसानों की मौत हो चुकी है। इन कानूनों को हमारे बचाव के लिए वापस लिया जाना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी से मीटिंग के दौरान हमारी चिंताओं का भी ख्याल रखें।’ उनके इस ट्वीट के बाद से ट्विटर पर #Biden_SpeakUp4Farmers ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि, पीएम मोदी की क्वाड देशों के नेताओं से मुलाकात होने वाली है। इन देशों में भारत और अमेरिका के अलावा जापान एवं ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं।

Advertisement