दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार रात बर्गर किंग रेस्टोरेंट में बैठे व्यक्ति पर अज्ञात लोगो ने गोली मार कर हत्या कर दी। आरोपियों ने व्यक्ति पर कई राउंड फायरिंग की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक अपने दोस्त के साथ रेस्टोरेंट में बैठा था, तभी रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद कुछ लोगों ने उस पर और उसके दोस्तों पर दस से बारह राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि दोनों ग्रुप एक-दूसरे को जानते थे और किसी पुरानी रंजिश को लेकर उनमें विवाद हुआ था।
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग में बैठे शख्स की गोली मारकर हत्या। हमलावरों ने कई राउंड फायर किए। #Delhi @CPDelhi @Ravindra_IPS @CellDelhi pic.twitter.com/4LLf9XNIxr
— @Journalist Sonu (@IshuSonu1) June 19, 2024
पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा
पुलिस गैंगवार समेत कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। एक अधिकारी ने बताया कि उसके साथ एक और व्यक्ति था जो गोलीबारी शुरू होने पर वहां से भाग गया।
अधिकारियों और पुलिस की अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जानकारी जुटाने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मृतक के मौके पर गिर जाने के बाद आरोपी तीन लोग भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गोलीबारी के कारण कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं।