Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है कच्चा केला, खाने से कंट्रोल होती है शुगर

डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है कच्चा केला, खाने से कंट्रोल होती है शुगर

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Raw banana is beneficial for diabetic patients

कच्चा केला (Raw banana ) पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसका सेवन शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। डायबिटीज के मरीजों (Diabetic patients) के लिए तो यह रामबाण है। कच्चा केले में शुगर लेवल कम और रेसिटेंट स्टार्च की मात्रा अधिक होती है।

पढ़ें :- लिवर से जुड़ी इस बीमारी का खतरा गर्मियों में होता है अधिक, पेशाब और आंखों में नजर आते हैं ये लक्षण

कच्चे केले (Raw banana ) की सब्जी या स्मूदी बनाकर पी सकते है।कच्चे केले में एंटी डायबिटीक गुण पाये जाते है जो डायबिटीज के मरीजों (Diabetic patients) के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

इसके अलावा कच्चे केले (Raw banana ) में आयरन, स्टार्च, फास्फोरस, कैल्शियम और जिंक जैसे पोषक तत्व मौजूद होते है। कच्चा केला (Raw banana ) खाने से हार्ट से संबंधित दिक्कतों में आराम देता है। कोलेस्ट्ऱॉल को घटाने में मदद करता है। दिल के बीमारों के लिए फायदेमंद होता है।

इसके अलावा कच्चा केला स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। यह विटामिंस और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसका सेवन करने से झुर्रियां कम होती है।

पढ़ें :- Home remedies: गर्मियों में पेट दर्द से रहते हैं परेशान, तो फॉलो करें ये घरेलु नुस्खें, तुरंत मिलेगा आराम
Advertisement