Reasi Terror Attack : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) जा रही तीर्थ यात्रियों (Pilgrims) की बस पर रविवार को रियासी में हमला करने वालों में शामिल एक आतंकी का स्केच (Sketch of the terrorist) जारी किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस आतंकी की जानकारी देने वाले को ₹20 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। इस आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हुई थी।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
बताया जा रहा है कि इसी आतंकी ने बस के ड्राइवर को गोली मारी थी। आतंकी ने भारतीय सेना के जैसे कपड़े पहने थे। घटना से वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों में दहशत का माहौल है।
रियासी बस हमले के आरोपी संदिग्ध आतंकी का स्केच प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से दिए गए विवरण के आधार पर तैयार किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि आतंकी की कोई भी खबर मिलने पर पुलिस की ओर से जारी किए नंबर पर सूचना दें।
9 लोगों की हुई थी मौत
रविवार को यात्रियों से भरी बस वैष्णो देवी (Vaishno Devi) जा रही थी। शिवखोड़ी मंदिर (Shivkhodi Temple) से कटरा श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के जा रही तीर्थयात्रियों (Pilgrims) से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। आतंकियों (terrorists) ने बस कई गोलियां चलाईं। इसमें एक गोली बस के चालक का लगी जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली से तीर्थ यात्री बस में सवार थे। इसमें चालक सहित 9 लोगों की मौत हुई है जबकि 41 घायल हो गए।