Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Refined oil is harmful for health: अगर सब्जियां पकाने से लेकर पूड़ियां और पराठे बनाने में भी करती हैं आप रिफाइंड तेल का इस्तेमाल तो हो जाएं सतर्क

Refined oil is harmful for health: अगर सब्जियां पकाने से लेकर पूड़ियां और पराठे बनाने में भी करती हैं आप रिफाइंड तेल का इस्तेमाल तो हो जाएं सतर्क

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Refined oil is harmful for health:  पुराने समय में खाना पकाने के लिए अधिकतर सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाता था। या फिर घर की बुजुर्ग महिलाएं घर में डेली आने वाले दूध से निकली मलाई से शुद्ध देसी घी बनाती थी। इस घी को खाना पकाने या फिर दाल आदि छौंकने में किया जाता था। बदलते समय के साथ साथ खान पान में बदलाव हुआ।

पढ़ें :- पैर के तलवों में जलन से हैं परेशान तो इन घरेलू उपचारों से मिलेगी आराम

इसके साथ ही खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाले तेल में भी। अब अधिकतर घरों में पूड़ी, पराठा, पुलाव यहां तक की सब्जियां बनाने में भी रिफाइन तेल (Refined oil ) का अधिकता से इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तेल में किसी तरह की गंध या स्वाद नहीं होता है इसलिए अधिकतर लोग खाने में इस्तेमाल करते है।

Image Source Google

पर क्या आप जानते है इस तेल का जरुरत से अधिक इस्तेमाल सेहत के लिए बहुत नुकसान दायक हो सकता है। एक न्यूज वेबसाइट में प्रकाशित लेख के अनुसार ग्रेटर नोएडा के जीआईएमएस हॉस्पिटल की पूर्व डाइटीशियन आयुषी यादव ने एक न्यूज वेबसाइट को रिफाइंड तेल (Refined oil )  को अधिक खाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया है।

रिफाइंड तेल (Refined oil )  में कई तरह के फैट होते है, जिनमें से अधिकतर ट्रांस फैट्स और सैटुरेटेड फैट्स शामिल है। इन फैट्स का अधिक सेवन करने से शरीर के लिए नुकसानदायक होता है। जो लोग जरुरत से ज्यादा रिफाइंड तेल का इस्तेमाल करते हैं।

पढ़ें :- Benefits of nigella seeds: खाने में स्वाद के साथ साथ याददाश्त को भी बढ़ाती हैं कलौंजी

Image Source Google

उन्हें कई तरह की बीमारियां घेर सकती हैं। जैसे हार्ट से संबंधित बीमारियां, डायबिटीज और मोटापा जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं। रिफाइंड तेल (Refined oil ) की प्रोसेसिंग हाई टेम्प्रेचर पर की जाती है जिससे यूरिक एसिड भी बढ़ सकता है जो बाद में जोड़ों के दर्द का कारण बनता है।

रिफाइंड तेल (Refined oil )  की बजाय हमें अपनी डेली डाइट में हेल्दी नेचुरल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। जिनमें नारियल तेल, जैतून का तेल और तिल का तेल शामिल है। इनको इस्तेमाल करने से शरीर में ट्रांस फैट नहीं बढ़ता और हम कई तरह की खतरनाक और जानलेवा बीमारियों से बच जाएंगे।

Advertisement