Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Reliance Industries 47th AGM : मुकेश अंबानी बोले-मेरे लिए व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति का कोई महत्व नहीं है…

Reliance Industries 47th AGM : मुकेश अंबानी बोले-मेरे लिए व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति का कोई महत्व नहीं है…

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) की  47वीं  सालाना वार्षिक बैठक (AGM) गुरुवार को हुई। इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कई अहम घोषणाएं की। उनकी स्पीच के बीच कुछ ऐसे पल भी आए, जब वे एक दार्शनिक के तौर पर बोलते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि परिवार की संपत्ति उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है।

पढ़ें :- Reliance Industries : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिकी कंपनी Wavetech Helium में खरीदी 21% हिस्सेदारी

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  ने कहा कि मुझे दृढ़ विश्वास है कि मेरा परिवार और मैं, और साथ ही प्रबंधन टीम के अन्य वरिष्ठ सदस्य, इस महान संस्था के सिर्फ ट्रस्टी हैं। मेरे लिए व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति का कोई महत्व नहीं है। जो वास्तव में मायने रखता है, वह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस अनमोल संस्था को अगली पीढ़ी को एक मजबूत नींव पर सौंपें। इससे वे रिलायंस को और भी ऊंचाइयों पर ले जा सकें।

आगे उन्होंने कहा​ कि अपने पिछले संबोधनों में मैंने हमारी फिलॉसफी और उन योजनाओं के बारे में चर्चा की है, जिनसे हम अपनी संस्थागत संस्कृति को समृद्ध कर सकते हैं और हमारी मूल्य प्रणाली को सुदृढ़ बना सकते हैं, खासकर जब रिलायंस इस पीढ़ीगत परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। हम इन योजनाओं को पूरी निष्ठा के साथ लागू कर रहे हैं।

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  ने कहा कि जैसे-जैसे रिलायंस नए और बड़े चैलेंजेस का सामना कर रहा है, हमें एक लगातार बढ़ते हुए प्रतिभाशाली लीडर्स के ग्रुप की जरूरत होगी। ऐसे लीडर्स, जो हमारे संस्थापक चेयरमैन के उद्देश्य, फिलॉसफी, जुनून, और भावना के प्रति पूरी तरह समर्पित हों। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से अपना सबसे अधिक समय इस काम के लिए दे रहा हूं, साथ ही हमारे बोर्ड के आदरणीय सदस्य और वरिष्ठ सहयोगी भी इसमें जुटे हुए हैं। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमने इन प्रयासों में जबरदस्त प्रगति की है।

पढ़ें :- मर्जर से पहले ही दिल्ली के डेवलपर ने खरीद लिया JioHotstar डोमेन; अब रिलायंस इंडस्ट्री के सामने रखी ये शर्त
Advertisement