Renault Night & Day Limited Edition : त्योहारों को देखते हुए रेनॉल्ट ने हाल ही में Kwid, Kiger और Triber को Night & Day Limited Edition में पेश किया है। इनमें डुअल-टोन एक्सटीरियर और नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
पढ़ें :- 1 अप्रैल से कैश लेकर टोल पर पहुंचने वालों की नो एंट्री, सिर्फ FASTag और UPI से होगा भुगतान
कीमत की बात करें तो Renault Kwid, Kiger और Triber के Night & Day Edition के लिण् आपको 4.99 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
वहीं Kwid के लिए वहीं नाइट एंड डे काइगर एडिशन के लिए 6.75 लाख रुपये और Triber के लिए 7 लाख रुपये खर्च करने होंगे। ये सभी एक्स शोरूम कीमतें है।
फीचर्स की बात करें तो Renault Night & Day Limited Edition में टचस्क्रीन के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सहज पार्किंग सहायता का सुविधा मिलती है। । पर्याप्त केबिन स्टोरेज, 405 लीटर कार्गो स्पेस और 222 मिमी रियर नी रूम के साथ हर ड्राइव को आरामदायक और सुविधाजनक मिलती है।
पढ़ें :- VIDEO : बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' संजय दत्त ने खरीदी टेस्ला साइबरट्रक, मुंबई की सड़कों पर दिखा 'संजू बाबा' का टशन, जानें इसकी कीमत?