Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुठभेड़ में हत्थे चढ़ा इनामी अंतरजनपदीय वाहन लिफ्टर,पैर में लगी गोली

मुठभेड़ में हत्थे चढ़ा इनामी अंतरजनपदीय वाहन लिफ्टर,पैर में लगी गोली

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: जिले की कोठीभार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शनिवार की देर रात एसओजी व स्वाट टीम के साथ कोठीभार पुलिस की टीम ने अंतरजनपदीय वाहन लिफ्टर को काफी मशक्कत से मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लिफ्टर के पैर में गोली लगी है। दबोचे गए वाहन लिफ्टर के ऊपर कोठीभार थाने में गैंगस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज होने के साथ 25 हजार रुपए का इनाम भी है।

पढ़ें :- Video-जब अनाज बाबा को आया गुस्सा और यूट्यूबर की चिमटे से कर दी पिटाई बोला-अरे महाराज जी...

प्रभारी निरीक्षक कोठीभार अखिलेश सिंह के अनुसार वे शनिवार की रात सबया में एसओजी प्रभारी योगेश सिंह व स्वाट टीम के प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह के साथ गश्त पर थे। करीब 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि गोरखपुर के गुलहरिया थाना क्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ एक वाहन लिफ्टर सिंदुरिया, हेवती व सबया के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में सबया की ओर आ रहा है। सूचना पर स्वाट, एसओजी व कोठीभार पुलिस की टीम ने सबया-हेवती रोड स्थित नहर पुल पर घेराबंदी कर दिया। रात करीब एक बजे एक बाइक सवार हेवती की ओर से आता है दिखाई दिया।

नजदीक आते ही पुलिस की घेराबंदी देख उसने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने गोली चलाई जो सीधे वाहन लिफ्टर के पैर में जाकर लगी। इसके बाद टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में वाहन लिफ्टर ने अपना नाम कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा चैनपुर निवासी जितेंद्र साहनी बताया। वह कोठीभार थाने का वांछित और 25 हजार रुपए का इनामी है। पुलिस ने जितेंद्र जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

गैंगस्टर सहित कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे

पकड़े गए वाहन लिफ्टर जितेंद्र के विरुद्ध कोठीभार थाने में वाहन चोरी के आधा दर्जन से ऊपर केस दर्ज हैं। पुलिस ने इसके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

पढ़ें :- दिल्ली चुनाव के बीच सट्टा बाजार गर्म; जानिए किस पार्टी को दे रहे कितनी सीटें

इसके अलावा निचलौल, ठूठीबारी व कुशीनगर जनपद के खड्डा थाने में भी जितेंद्र के विरुद्ध वाहन चोरी के केस दर्ज हैं। विगत वर्ष सितंबर माह में वह चोरी की बाइकों के साथ ठूठीबारी पुलिस के भी हत्थे चढ़ा था।

Advertisement