Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Rimac Nevera R : रिमेक नेवेरा आर से उठा पर्दा, सिर्फ 1.81 सेकंड में पकड़ती है 0 से 100 km की रफ्तार

Rimac Nevera R : रिमेक नेवेरा आर से उठा पर्दा, सिर्फ 1.81 सेकंड में पकड़ती है 0 से 100 km की रफ्तार

By अनूप कुमार 
Updated Date

Rimac Nevera R : रिमेक की नई इलेक्ट्रिक सुपरकार का के नए संस्करण से पर्दा उठा गया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली कार है। कहा जा रहा है कि रिमेक नेवेरा आर सिर्फ 1.81 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे और 8.66 सेकंड में 0 से 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन

पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो रिमेक नेवेरा आर में 108kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 2,107hp की पावर जेनरेट करता है। यह गाड़ी 1.74 सेकंड में 0-60 km/h, 1.81 में 0-100 km/h, 4.38 सेकंड में 0-200 km/h, 2.46 सेकंड में 100-200 km/h और 8.66 सेकंड में 0-300 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 412 km/h है।

डिजाइन
रिमेक नेवेरा आर का डिजाइन बेहद आकर्षक है। इस कार में अगली पीढ़ी की ऑल-व्हील टॉर्क-वेक्टरिंग तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है।

बेहतर हैंडलिंग
स्टीयरिंग को अपग्रेड किया गया है। Nevera R में पिछली कारों की तुलना में बेहतर हैंडलिंग, नया फिक्स्ड रियर विंग और बड़े फ्रंट डिफ्यूज़र शामिल हैं, जो हाई डाउन फोर्स को 15 प्रतिशत और एयरोडायनामिक क्षमता को 10 प्रतिशत तक बढ़ाते हैं।

ब्रेकिंग परफॉर्मेंस
रिमेक नेवेरा आर में कार्बन-सिरेमिक EVO2 ब्रेक्स भी लगे हैं, जो ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाते हैं।

पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी
Advertisement