Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. RJD Pratirodh March: महंगाई और बेरोजगारी को लेकर विपक्ष का हल्ला बोल, RJD नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन  

RJD Pratirodh March: महंगाई और बेरोजगारी को लेकर विपक्ष का हल्ला बोल, RJD नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन  

By प्रिया सिंह 
Updated Date

पटना: इन दिनों देश भर में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी हैं। कांग्रेस के बाद से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी एक्टिव हो गई है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : रायबरेली से नामांकन के बाद भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- मां ने भरोसे से सौंपी परिवार की कर्मभूमि

बताया जा रहा है कि राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पटना में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ‘प्रतिरोध मार्च’ निकाला।

इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से पूरा देश काफी परेशान हैं। जिस प्रकार से इन लोगों ने संवैधानिक संस्थाओं को खिलौना बना रखा है, इससे सभी परेशान हैं। तमाम ऐसे मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच आए हैं। लोगों का समर्थन देख सकते हैं।

गौरतलब है कि राजद नेता तेजप्रताप यादव ने जनता दल यूनाइटेड से पूर्व सीनियर नेता आरसीपी सिंह पर जमीन खरीद से संबंधित आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि जिसका पतन होना शुरू हो जाता है, वो अपने आप उजागर होने लगता है।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार
Advertisement