नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती (National Spokesperson Priyanka Bharti) ने एक्स पोस्ट पर देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में मृत 27 नागरिकों को श्रद्धांजलि देने का एक वीडियो शेयर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
प्रियंका भारती (Priyanka Bharti) ने लिखा कि सबसे पहले तो भाजपा (BJP) ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद ज़वाबदेही के जगह आतंकवाद को धार्मिक रंग देने की कोशिश की ताकि अपनी सत्ता और सियासत के लिए लाशों के ढेर में अवसर मिले। और अब गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के लिए रेट कार्पेट (Red Carpet) बिछाया गया है । संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है ये। इस दुखद घड़ी में रेट कार्पेट (Red Carpet) के बिना श्रद्धांजलि नहीं दे पाते क्या?
सबसे पहले तो भाजपा ने #pahalgamattack के बाद ज़वाबदेही के जगह आतंकवाद को धार्मिक रंग देने की कोशिश की ताकि अपनी सत्ता और सियासत के लिए लाशों के ढेर में अवसर मिले।
और अब गृहमंत्री जी के लिए Red Carpet बिछाया गया है । संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है ये। इस घड़ी में Red Carpet के बिना… pic.twitter.com/BLcDa9msz3
— Priyanka Bharti (@priyanka2bharti) April 23, 2025
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जवाबदेही तय हो और कुछ सवालों के जवाब भी सरकार दे।
पहला सुरक्षा बलों की संख्या क्यों घटाई गई?
दूसरा अग्निवीर जैसी योजनाएं लाकर सेना को क्यों कमजोर किया गया?
तीसरा डिफेंस का बजट क्यों घटाया गया?
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
चौथा जब इतने सैलानी जमा थे तो कोई सिक्योरिटी क्यों नहीं थी?