दिल्ली। दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार देर रात कॉस्टेबल को तेज रफ्तार कार नें रौंद दिया। जिसकी वजह से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस में तैनात तीस साल के संदीप हरियाणा के रोहतक निवासी है। परिवार में उनकी मां और पत्नी व एक पांच साल का बेटा है।
पढ़ें :- Video - लड़की ने कुतिया के साथ किया ऐसा काम, वीडियो देख भड़के लोग
डीसीपी ने मीडिया को बताया कि दिल्ली पुलिस में तैनात कॉस्टेबल संदीप ड्यूटी के समय पुलिस स्टेशन से रेलवे स्टेशन रोड की तरफ जा रहे थे। इलाके में चोरी की घटनाओं को देखते हुए उन्होंने सिविलियन कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने देखा की वैगनआर कार लापरवाही से चलाई जा रही थी। कॉस्टेबल संदीप ने ड्राइवर को गाड़ी स्पीड में न चलाने का इशारा किया था।
दिल्ली के नांगलोई इलाके में कॉन्स्टेबल संदीप की
कार से कुचलकर हत्या कर दी गई।नांगलोई थाने में तैनात सिपाही संदीप को सुबह 3 बजे जानकारी मिली थी। तस्करी की शराब से भरी कार आ रही है, तभी उसने बाइक पर सवार होकर ओवर टेक करते हुए कार को रुकने का इशारा किया…लेकिन वो रुका नहीं …. pic.twitter.com/ZSViCaJizj— diyapallaviraj1414bauddh (@DiyapallaviRaj) September 29, 2024
पढ़ें :- Video- अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रूसी मीडिया ने मेलानिया ट्रंप की नग्न तस्वीरें प्रसारित कीं,नेटिज़न्स ने बताया 'शर्मनाक'
डीसीपी ने बताया कि ओवरटेक करने वाली गाड़ी ने रफ्तार बढ़ा दी और कांस्टेबल संदीप को पीछे से टक्कर मार दी। ड्राइवर कार से बाइक को 10 मीटर तक घसीटता चला गया। थोड़ी आगे जाकर वैगन आर कार एक दूसरे वाहन से जा टकराई। गाड़ी की टक्कर से कांस्टेबल संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सोनिया अस्पताल ले जाया गया। हालात बिगड़ते देख बाद में पश्चिम विहार के बालाजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, संदीप ने एक गली में बाएं टर्न लिया और वैगनआर को धीमा करने का इशारा किया। इस पर वैगन आर ने अचानक गति बढ़ा दी और बाइक को टक्कर मार दी। कार चालक सिपाही को बाइक सहित करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। बाद में कार एक अन्य खड़ी कार से जा टकराई। संदीप के सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई। 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वाहन से फरार 2 लोगों की तलाश की जा रही है।
घटना को लेकर डीसीपी जिमी चिराम ने बताया कि कांस्टेबल को टक्कर मारने वाली वैगन आर कार को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है। कार में दो लोग सवार थे। उन्हें तलाशा जा रहा है।इसके लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया है। कार तेज रफ्तार में थी। कांस्टेबल ने उसे धीमी करने का इशारा किया था। मामला दर्ज किया जा चुका है।