नई दिल्ली: आईसीसी (ICC) की 29 अक्टूबर को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कमाल ही कर दिया। ऑस्ट्रेलिया में सफल वनडे सीरीज के बाद आईसीसी की लेटेस्ट वनडे बैटिंग रैंकिंग में रोहित शर्मा शीर्ष पर आ गए हैं। रोहित के लिए सीरीज की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी। वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।
पढ़ें :- ICC ODI Rankings: किंग कोहली वनडे में फिर नंबर-1 बनने के करीब, शुभमन गिल को हुआ नुकसान
लेकिन, इसके बाद दूसरे और तीसरे मैच में रोहित ने कमाल कर दिया। रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में 73 रन बनाए। तीसरे वनडे में रोहित ने शतक ठोका और 121 रन बनाकर वह नॉट आउट रहे। रोहित शर्मा पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 3 मैचों में 202 रन बनाए।
शुभमन गिल को छोड़ा पीछे
इससे पहले आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में शुभमन गिल (Shubman Gill) शीर्ष पर थे, लेकिन, अब वह खिसककर तीसरे पायदान पर आ गए हैं। गिल के 745 रैटिंग पॉइंट हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान दूसरे पायदान पर ही काबिज हैं। उनके 764 रैटिंग पॉइंट है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रोहित शर्मा ने 2 पायदान की छलांग लगाई और वह टॉप पर आ गए। रोहित के 781 रेटिंग पॉइंट हैं।
पढ़ें :- IND vs SA Live Score : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 350 रनों का टारगेट, विराट कोहली ने रांची में जड़ी तूफानी सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए इतनी यादगार नहीं रही। भले ही उन्होंने तीसरे वनडे में नाबाद 74 रन बनाए। लेकिन, उससे पहले लगातार दो वनडे मैचों में विराट शून्य पर आउट हो गए थे। इसका उनकी आईसीसी रैंकिंग पर प्रभाव पड़ा। विराट कोहली को 1 पायदान का नुकसान हुआ। वह अब टॉप 5 में नहीं है। विराट कोहली 745 रेटिंग पॉइंट के साथ छठे पायदान पर हैं। रोहित और विराट लंबे समय के बाद भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे थे। अब दोनों दिग्गज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।