Rohit Sharma Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग व सपोर्ट स्टाफ को 125 करोड़ की प्राइज मनी बांटी थी, लेकिन अब प्राइज मनी के बंटवारे को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नाखुश बताए जा रहे हैं। खबर है कि पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद रोहित ने सहयोगी स्टाफ के लिए राशि बढ़ाने के लिए अपने बोनस प्राइज मनी में कटौती की पेशकश की है।
पढ़ें :- IND vs SA Live: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला; प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल रहे बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathod), गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) और फील्डिंग कोच टी दिलीप (T Dilip) को बीसीसीआई ने 2.5 करोड़ रुपये प्राइज मनी देने का फैसला किया था, जबकि हेड कोच राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों के समान पुरस्कार राशि (5 करोड़ रुपये) देने की पेशकश की थी, लेकिन द्रविड़ ने उनके और उनके सहयोगियों के बीच प्राइज मनी को समान रूप से विभाजित करने का अनुरोध किया था। वहीं, अब खबर निकलकर सामने आ रही है कि द्रविड़ की तरह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी सपोर्ट स्टाफ के लिए अपनी 5 करोड़ रुपये की बोनस पुरस्कार राशि छोड़ने का फैसला किया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा ने कहा है कि वह सपोर्ट स्टाफ को मिलने वाले बोनस से नाखुश हैं। उन्होंने सहयोगी स्टाफ के लिए राशि बढ़ाने के लिए अपने बोनस पुरस्कार में कटौती की पेशकश की है। टीम के एक सपोर्ट स्टाफ ने बताया कि जब 125 करोड़ की प्राइज मनी बांटी गई, तो रोहित शर्मा ने आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि सपोर्ट स्टाफ को इतने कम पैसे नहीं मिलने चाहिए। वह इसके लिए अपना बोनस भी छोड़ने को तैयार थे। सभी को भारतीय कप्तान से सीखना चाहिए कि सहयोगी सदस्यों व कर्मचारी वर्ग की सराहना और व्यवहार कैसे किया जाए।