Rolls-Royce Ghost Facelift : रोल्स रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया गया है। इसे इंटीरियर कस्टमाइजेशन और उन्नत तकनीक के साथ अपडेट किया गया है। इसकी भारत में कीमत 6.95 करोड़ रुपए से 7.95 करोड़ रुपए के बीच हो सकती है। इसके जल्द ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। कंपनी के मुताबिक, रोल्स रॅायस घोस्ट खरीदने वाले ग्राहक कार की कीमत की 10 फीसदी राशि कस्टमाइजेशन पर खर्चा करते हैं।
पढ़ें :- 1 अप्रैल से कैश लेकर टोल पर पहुंचने वालों की नो एंट्री, सिर्फ FASTag और UPI से होगा भुगतान
इस गाड़ी में 6.75-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V12 है, जो 563hp और 592hp 2 पावर विकल्पों में आता है। 592 hp की पावर ब्लैक बैज वेरिएंट में मिलती है।
कार कनेक्टिविटी में किया है सुधार
रोल्स रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया है, अब इसे कार जैसा रंग दिया जा सकता है।
साथ ही इन-कार कनेक्टिविटी को बढ़ाया गया है, जिससे पीछे के यात्रियों को 2 स्ट्रीमिंग डिवाइस को उनकी संबंधित स्क्रीन से कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है।
लेटेस्ट कार में रियर इंफोटेनमेंट सिस्टम को वायरलेस हेडफोन के साथ भी जोड़ा जा सकता है। सेंटर कंसोल में USB-C पोर्ट छिपे हुए हैं और एम्पलीफायर को अपग्रेड किया है।