Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड ये तीन बाइक्स जल्द किया जा सकता है लॉन्च, जानें किस सेगमेंट में होगी एंट्री

Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड ये तीन बाइक्स जल्द किया जा सकता है लॉन्च, जानें किस सेगमेंट में होगी एंट्री

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ओर से भारतीय बाजार में तीन नई बाइक्स को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ओर से किन-किन सेगमेंट में किन खूबियों के साथ इन बाइक्स को कब तक लॉन्च किया जा सकता है?

पढ़ें :- Car Average Driving Tips : एवरेज बढ़ाने के लिए कार के गियर बदलते समय रखें ये ध्यान, बचेगा पैसा

आएंगी तीन बाइक्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ओर से तीन नई बाइक्स को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी हो रही है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों को अलग-अलग सेगमेंट में लाया जा सकता है। इन तीनों ही बाइक्स को साल के आखिर तक पेश किया जा सकता है।

आएगी नई बुलेट350

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई जनरेशन वाली बुलेट 350 को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। आने वाले कुछ महीनों में बाइक को कुछ बदलावों के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इसमें 349 सीसी का नया ऑयल कूल्ड ओएचसी इंजन दिया जा सकता है। इस बाइक में जे सीरीज इंजन से लैस क्लासिक 350 की तरह कई समानताएं हो सकती हैं। यह इंजन बाइक को 20.2 बीएचपी और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क देगा। बाइक की संभावित कीमत की बात करें तो यह बाइक हंटर 350 की कीमत के आस-पास हो सकती है।

पढ़ें :- Ampere Electric Scooters Discount : एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर दे रही शानदार छूट,सेव करें बचाएं हजारों रुपये

नई हिमालयन 450

टूर बाइक चाहने वालों के लिए कंपनी की ओर से नई हिमालयन 450 को लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक के लॉन्च से पहले इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है। इस बाइक को मौजूदा हिमालयन 411 के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। बाइक में मिलने वाले इंजन से इसे 40 बीएचपी की ताकत मिलेगी। बाइक में 450 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा।

शॉटगन 650
650 सीसी के सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ओर से एक और नई बाइक शॉटगन 650 को लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में भी इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जानकारी के मुताबिक इसमें 648 सीसी का पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जाएगा।

Advertisement