Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Virat Kohli : स्ट्राइक रेट पर टॉम मूडी ने कोहली का किया बचाव, कहा- वह पूरी टीम का भार अकेले नहीं उठा सकते

Virat Kohli : स्ट्राइक रेट पर टॉम मूडी ने कोहली का किया बचाव, कहा- वह पूरी टीम का भार अकेले नहीं उठा सकते

By Abhimanyu 
Updated Date

RR vs RCB Match : जयपुर में शनिवार को खेले गए मैच में घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस सीजन टीम की यह लगातार चौथी जीत है। हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 183 रनों के लक्ष्य को डिफेंड नहीं कर पायी। वहीं, कुछ लोग आरसीबी की हार का ठीकरा कोहली पर फोड़ रहे हैं। जिस पर सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी (Tom Moody) ने विराट का समर्थन किया है।

पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) की 113 रनों की नाबाद पारी के बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए। कोहली के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। इस दौरान बाकी खिलाड़ी संघर्ष करते दिखे। लेकिन दूसरी पारी में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की 58 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी और कप्तान संजू सैमसन की 69 रनों की पारी के बदौलत 184 रनों के लक्ष्य को 5 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर उठे सवाल

इस मैच में विराट कोहली ने अपनी नाबाद 113 रनों की पारी में 72 गेंदें यानी 12 ओवर खेले, जबकि टीम के अन्य बल्लेबाजों ने कुल 8 ओवर ही खेले हैं। इस मैच में विराट का 156.94 का रहा। हालांकि, कई आलोचकों का लोगों का मानना है कि इस मैच में आरसीबी 20 रन पीछे रह गयी, अगर वह 20 रन और बनाते तो शायद मैच जीत सकते थे। इसके लिए सीधे तौर पर विराट के स्ट्राइक रेट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। हालांकि, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि आरसीबी के अन्य बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। इसके अलावा गेंदबाज भी रन गति को नहीं रोकने में न असफल रहे।

इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने स्ट्राइक रेट के मुद्दे पर विराट कोहली का बचाव किया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए, वह पूरी टीम को संभाल नहीं सकते। उन्होंने शानदार शतक लगाया, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें निराशा हाथ लगी।’

पढ़ें :- अनुष्का के फैंस को लगा विराट कोहली से हो रहा है तलाक, फैंस ने कहा इस तरह पोस्ट न करें जिससे गलतफहमी हो
Advertisement