Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. RR vs RCB : जयपुर में किसका रहेगा बोलबाला और क्या होगी प्लेइंग इलेवन? मैच से पहले जानें पूरी डिटेल्स

RR vs RCB : जयपुर में किसका रहेगा बोलबाला और क्या होगी प्लेइंग इलेवन? मैच से पहले जानें पूरी डिटेल्स

By Abhimanyu 
Updated Date

RR vs RCB Match Pitch Report and Playing XI : आईपीएल 2024 का 19वां मैच आज शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स अपने जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपनी दूसरी जीत की तलाश होगी। आईपीएल में दोनों 31वीं बार आमने-सामने होंगी। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अब तक खेले गए मैचों में राजस्थान रॉयल्स को 15 बार जीत हासिल हुई है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 मैच अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। पुराने रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती रहीं है। वहीं, शनिवार को खेले जाने वाले मैच में सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो ऐतिहासिक आंकड़ों के विपरीत, इस सीज़न में जयपुर में हुए दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 180 से अधिक का स्कोर बनाया है। जिसमें एक मैच दोपहर के खेल गया था, जबकि दूसरा शाम को शुरू हुआ था। शाम के खेल में बल्लेबाजी आसान हो गई है और यह फिर से देखने को मिल सकता है। पिच बल्लेबाजी के अनुकूल हो सकती है, लेकिन गेंदबाजों के लिए इस पिच में अभी भी है।

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट। [इम्पैक्ट प्लेयर- शुभम दुबे]

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। [इम्पैक्ट प्लेयर- महिपाल लोमरोर]

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल
Advertisement