Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी में मिले 300 करोड़, कांग्रेस ने किया किनारा

धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी में मिले 300 करोड़, कांग्रेस ने किया किनारा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी के बाद मिले 300 करोड़ रुपये की नगदी के बाद सियासत तेज हो गई है। BJP की तरफ से लगातार इसको लेकर निशाना साधा जा रहा है, जबकि कांग्रेस अब इसको लेकर पल्ला झाड़ रही है। कांग्रेस का कहना है कि, पार्टी का इन रुपयों से कोई लेना-देना नहीं है।

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा: राहुल गांधी

इस मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि भाजपा इस मामले को बेमतलब में कांग्रेस पार्टी से जोड़ रही है। अगर कहीं से बेहिसाब पैसा बरामद हुआ है तो उससे जुड़े व्यक्ति से पूछताछ की जाए। इससे न तो कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना है और न ही इसकी सदस्यता से।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जिनके ठिकानो पर छापेमारी हुई है वो एक कारोबारी हैं। ऐसे में ये मामला कारोबार से जुड़ा हो सकता है। कांग्रेस पार्टी का व्यवसाय से कोई लेना-देना नहीं है। सरकार को सच्चाई सामने लानी चाहिए। कांग्रेस पार्टी से इस मामले को जोड़ना हमेशा की तरह भाजपा की रणनीति में से एक है। उन्होंने कहा कि लोगों को भी दिखेगा कि यह भाजपा के प्रचार करने का एक टूल है।

 

पढ़ें :- कांग्रेस और TMC एक सिक्के के दो पहलू, बंगाल में एक दूसरे को देते हैं गाली और दिल्ली में निभाते हैं दोस्ती: पीएम मोदी
Advertisement