Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Rudraprayag-Madmaheshwar Trek : रुद्रप्रयाग-मदमहेश्वर ट्रैक पर नदी पर बना वैकल्पिक पुल क्षतिग्रस्त , रेस्क्यू जारी  

Rudraprayag-Madmaheshwar Trek : रुद्रप्रयाग-मदमहेश्वर ट्रैक पर नदी पर बना वैकल्पिक पुल क्षतिग्रस्त , रेस्क्यू जारी  

By अनूप कुमार 
Updated Date

Rudraprayag-Madmaheshwar Trek : रुद्रप्रयाग-मदमहेश्वर ट्रैक पर गोडार में नदी पर बना वैकल्पिक पुल भारी बारिश के कारण बह गया है। ट्रैक पर कुछ लोग हैं, जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी के निर्देशन में एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस बल सहित जिला प्रशासन की टीमों को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है। यात्रा मार्ग पर फंसे लोगों के रेस्क्यू करने के लिए नानूचट्टी में स्थानीय लोगों की सहायता से वैकल्पिक हैलीपैड़ बनकर तैयार हो गया है, ताकि त्वरित रेस्क्यू किया जा सके। वहीं क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त करने की कार्यवाही जारी है।

पढ़ें :- Heavy Rain Alert : यूपी समेत इन राज्यों में दो दिनों तक आफत की बारिश, 40 से 60 किमी की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं

यात्रा मार्ग पर फंसे सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। वहीं क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त करने के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अगर मार्ग पर फंसे किसी श्रद्धालु के परिजन उनसे संपर्क करना चाहते हैं तो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर- 8958757335, 01364 233727

मदमहेश्वर मंदिर ट्रैक पर बनतोली गौंडार में मार्कण्डेय नदी पर बने पुल के बहने से ट्रैक पर फंसे लोगों का रेस्क्यू जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की निगरानी में सफलतापूर्वक जारी है। फंसे हुए लोगों का संपर्क उनके परिजनों से कराए जाने के साथ ही उन्हें जिला प्रशासन की ओर से फूड पैकेट्स भी वितरित किए जा रहे हैं। दोपहर साढ़े 12 बजे तक 51 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। जिसमें उत्तर प्रदेश के 27 लोग, दिल्ली के आठ, दो लोग आंध्र प्रदेश, एक तेलंगाना, एक गुजरात के श्रद्धालु हैं। वहीं 12 स्थानीय एवं उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटन इसमें शामिल हैं। अन्य सभी लोगों को भी सुरक्षित रेस्क्यू करने को संबंधित विभागों की टीम मौके पर मौजूद है।

पढ़ें :- IMD Rainfall Alert : जाते-जाते मॉनसून तबाही मचाने को तैयार, बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन, यूपी समेत इन राज्यों में चक्रवाती तूफान आने की आशंका
Advertisement