पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कस्बे में बेथेल चिल्ड्रन स्कूल द्वारा आगामी 9 मार्च दिन रविवार को एक भव्य मैराथन इवेंट ‘रन फन फॉर एवरीवन’ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ सुबह 7 बजे से शुरू होगी और इसमें 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 2 किलोमीटर की दूरी के विकल्प होंगे, जिनमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
दौड़ का मार्ग और आयोजन स्थल-
यह मैराथन बेथेल चिल्ड्रन स्कूल, जुगौली सोनौली के कैंपस से प्रारंभ होकर भगवानपुर चौराहा (जो स्कूल से 5 किमी की दूरी पर है) तक जाएगी, जहां से प्रतिभागी यू-टर्न लेकर वापस उसी स्थान पर लौटेंगे, जिससे यह एक 10 किलोमीटर रन बनेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि –
इस मैराथन आयोजन में मुख्य रूप से शामिल होने वाले प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारी निम्नलिखित इस प्रकार हैं:
पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
-उपायुक्त, सीमा शुल्क विभाग नौतनवा – वैभव सिंह
– उप जिलाधिकारी नौतनवा-नवीन प्रसाद
– एसएसबी सेकंड कमांडेंट – वरुण कुमार
-क्षेत्राधिकारी नौतनवा-जयप्रकाश त्रिपाठी
सोनौली कोतवाल-अंकित सिंह
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
नौतनवा थाना अध्यक्ष- धर्मेंद्र कुमार सिंह
नि:शुल्क प्रवेश, सभी आयु वर्गों के लिए खुला
इस मैराथन में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है और यह जूनियर, सीनियर, पुरुष और महिला सभी वर्गों के प्रतिभागियों के लिए खुला है।
पत्रकार वार्ता में आयोजकों ने साझा की जानकारी-
इस आयोजन को लेकर बेथेल चिल्ड्रन स्कूल, सोनौली के परिसर में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें आयोजन समिति के प्रमुख डेनियल जोशुआ ने जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस दौड़ का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को फिटनेस और खेलों के प्रति प्रेरित करना है।
विशेष थीम सॉन्ग होगा आकर्षण का केंद्र-
पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने बच्चों के साथ की गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
इस मैराथन इवेंट में रन फन, फॉर एवरीवन’ शीर्षक से एक विशेष थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा, जो दौड़ के दौरान लगातार बजता रहेगा, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह और ऊर्जा बनी रहेगी।
बेथेल चिल्ड्रन स्कूल द्वारा आयोजित यह मैराथन सीमावर्ती क्षेत्र में खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।