Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Rupali Ganguly Birthday: रुपाली गांगुली ने बर्थडे पर वीडियो शेयर कर फैंस से की डिमांड, वीडियो हुए वायरल

Rupali Ganguly Birthday: रुपाली गांगुली ने बर्थडे पर वीडियो शेयर कर फैंस से की डिमांड, वीडियो हुए वायरल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Rupali Ganguly Birthday: टीवी की टॉप एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने 5 अप्रैल को अपना 48वां जन्मदिन (Rupali Ganguly Birthday) मनाया. हसीना के जन्मदिन पर उनके परिवार, दोस्त और चाहने वालों ने बधाई दी. वहीं, टीवी इंडस्ट्री की ओर से भी हसीना को बधाई दी गईं. एक्ट्रेस के फैंस ने तो उन्हें ढेर सारे तोहफे भी भेजे.

पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात

जिन्हें देख रुपाली गांगुली काफी खुश हो गईं. लेकिन दूसरी ही तरफ हसीना ने अपने फैंस से कुछ और ही डिमांड कर डाली. बर्थडे की रात को एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और उन्होंने फैंस को बताया कि उन्हें क्या गिफ्ट चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कर्मा को लेकर भी बहुत कुछ कहा. चलिए जानते हैं.

रुपाली गांगुली ने लाइव वीडियो में अपने फैंस को बर्थडे विश और तोहफों के लिए शुक्रिया किया. इस दौरान उन्होंने फैंस की ओर से भेजे गए गिफ्ट की झलक भी दिखाई और एक नोट भी पढ़ा. जिसमें उन्होंने बारी-बारी से सभी के नाम भी लिए.


लेकिन इसके बाद हसीना ने अपने फैंस से कुछ और ही डिमांड कर डाली. रुपाली ने कहा- ‘अगर आप लोग सच में मुझे कोई तोहफा देना चाहते हैं तो अपने घरवालों के नाम या फिर मेरे ही नाम से कुछ ना कुछ डोनेट कर दीजिए.’ ये बोलने के बाद हसीना कर्मा को लेकर भी बात करने लगीं और उन्होंने अपने फैंस से ये भी कहा कि अच्छे कर्म करिए क्योंकि कर्मा ही है जो यहां पर रह जाएंगे.

 

Advertisement