Russia–China rail service : रूस और चीन के बीच यात्री ट्रेनें चार साल के अंतराल के बाद रविवार से फिर से चलेंगी। खबरों के अनुसार, रूस के रेलवे ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में देशों के बीच यात्री यातायात(passenger traffic) को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।
पढ़ें :- Iran : ईरान में बिना हिजाब पहने कॉन्सर्ट करना महिला यूट्यूबर को पड़ा महंगा , गिरफ्तार
रूसी रेलवे 15 दिसंबर से 2027 तक तीन साल के लिए एक नया ट्रेन शेड्यूल पेश करेगा। उसी तारीख से चीन के रेलवे द्वारा बनाई गई अंतरराष्ट्रीय ट्रेन (international train) नंबर 402/401 सुइफेनहे – ग्रोडेकोवो(Suifenhe – Grodechovo) का फिर से परिचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेन रोजाना चलेगी, इसकी यात्रा का समय लगभग डेढ़ घंटा है। रूसी रेलवे की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन में केवल सीटों वाली गाड़ियाँ हैं।