Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia Ukraine War : यूक्रेन ने रूस पर रातों रात दाग दिए 100 से ज्यादा ड्रोन , हुआ धमाका  

Russia Ukraine War : यूक्रेन ने रूस पर रातों रात दाग दिए 100 से ज्यादा ड्रोन , हुआ धमाका  

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russia Ukraine War : यूक्रेन की सेना ने शुक्रवार को तड़के  क्रीमिया को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर ड्रोन से हमला किया। यूक्रेन ने रूस के 100 से ज्यादा ड्रोन दागे हैं। खबरों के अनुसार, रूस के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

खबरों के अनुसार, ड्रोन हमले की वजह से आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गई और एक तेल रिफाइनरी में आग भी लग गई। रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेन ने 100 ड्रोन से हमले किए हैं, जिन्हें रातों रात जमींदोज कर दिया गया। यह हमला तब हुआ जब कीव ने क्रीमिया प्रायद्वीप और रूस के दक्षिणी क्षेत्रों में रातोंरात ड्रोनों अटैक की एक सीरीज श्रृंखला शुरू की, जो पिछले कुछ हफ्तों में सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक था।

मॉस्को के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने रातभर में देश के दक्षिण क्रीमिया में और काला सागर में 100 से अधिक यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, क्रीमिया में 51 ड्रोन, क्रास्नोडार क्षेत्र में 44, बेलगोरोड क्षेत्र में 6, काला सागर में 6 और कुर्स्क क्षेत्र में एक ड्रोन नष्ट कर दिया गया। क्रास्नोडार के गवर्नर वेनियामिन ने कहा, ड्रोन के नष्ट करने में कई बार आग भी लगी थी। हालांकि, सभी पर काबू पा लिया गया। सेवस्तोपोल के गवर्नर ने शहर में बिजली आपूर्ति के लिए लोगों को भी सचेत कर दिया है।

 

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल
Advertisement