आगरा। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर गुरुवार को आगरा पहुंचे हैं। यहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रही। वहीं ताज आए पर्यटकों ने जब उन्हें देखा तो सेल्फी लेने के लिए उनकी ओर दौड़े, लेकिन सुरक्षाकर्मियों का घेरा नहीं भेद सके।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
VIDEO : सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान दोनों ही ताज की खूबसूरती में खोए हुए नजर आए।
#BreakingNews #LatestNews @sachin_rt
#UPNews #UttarPradesh @OmgSachin
@sachin_online#SachinTendulkar #cricketnews #cricketfans #Tajmahal pic.twitter.com/TmCK9ZWhjq— santosh singh (@SantoshGaharwar) February 15, 2024
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
DCP सिटी सूरज राय ने बताया कि सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ वेलेंटाइन-डे के एक दिन बाद ताजमहल पहुंचे। उन्हें वहां देखकर प्रशसंकों की भीड़ लग गई। सचिन ने पत्नी के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो शूट कराया।