Saif Ali Khan in Hospital: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर को आज सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक खबर के मुताबिक उनके घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है. कहा जा रहा है कि उनके घुटने की सर्जरी की गई है. हालांकि सैफ को चोट कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. अस्पताल में सैफ के साथ उनकी एक्ट्रेस पत्नी करीना कपूर खान भी मौजूद हैं.
पढ़ें :- बिकनी में डांस करती दिखी ब्रिटनी स्पीयर्स, हॉट वीडियो ने मचाया तहलका
सैफ अली खान फिलहाल साउथ की फिल्म देवारा में काम कर रहे हैं. इसमें वह भहीरा का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. इस फिल्म में जहान्वी कपूर भी हैं. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. हो सकता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सैफ अली कान को चोट लगी हो, लेकिन अभी असल वजह सामने नहीं आई है.
बता दें कि अभी कोकिलाबेन अस्पताल की ओर से भी सैफ अली खान की सर्जरी को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. ना ही सैफ अली खान और करीना कपूर ने सोशल मीडिया हैंडल पर घायल होने का कोई अपडेट दिया है.