Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Bollywood times: ‘सैयारा’ एक्ट्रेस अब दिखेंगी OTT platform पर , इस फिल्म के बाद अनीत पड्डा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट,

Bollywood times: ‘सैयारा’ एक्ट्रेस अब दिखेंगी OTT platform पर , इस फिल्म के बाद अनीत पड्डा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट,

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

एक्ट्रेस अनीत पड्डा ‘ सैयारा’ को  लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्हे चंकी पांडे के भतीजे आहान पांडे के साथ काफी पसंद किया गया। दोनों ही एक्टर्स अपने करियर की  स्टार्टिंग करते ही पहली फिल्म के जरिये स्टार बन गए हैं। मोहित सूरी की फिल्म से स्टार बनने वालीं अनीत पड्डा अब ओटीटी पर फातिमा सना शेख के साथ वेब सीरीज में दिखाई दे सकती हैं। आइए  जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

पढ़ें :- एआर रहमान, बोले- मुस्लिम होने की मिली सजा? बीते आठ वर्षों में सांप्रदायिक सोच की वजह से बॉलीवुड में मिला कम काम

इस सीरीज में आ सकती हैं नजर

एक  रिपोर्ट्स के अनुसार अनीत पड्डा समीर नायर और अप्लॉज एंटरटेनमेंट की अपकमिंग वेब सीरीज ‘न्याय’ में अहम भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में अनीत के साथ फातिमा सना शेख, रघुबीर यादव, राजेश शर्मा और मोहम्मद जीशान अय्यूब मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि  मेकर्स के तरफ से कोई ब्यान नही आया है।

सीरीज में अनीत का कौन सा रोल होगा ?

रिपार्ट्स के मुताबिक नित्या मेहरा और करण कपाड़िया के डायरेक्शन में बन रही इस सीरीज में अनीत एक 17 साल की नाबालिग लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी। जो यौन उत्पीड़न का शिकार हो जाती हैं और वो बाद में न्याय के लिए लड़ती हैं। वहीं फातिमा सना शेख इस सीरीज में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी।

यशराज फिल्म्स को ऐतराज?

वहीं कुछ  दिन पहले न्यूज़ आई थी  कि यशराज फिल्म्स अपनी हिरोइन को ओटीटी पर देखकर परेशान हो सकते हैं क्योंकि अनीत सिनेमाघरों में स्टार बन गई हैं तो अब ओटीटी पर देखना उन्हें काफी अजीब लग सकता है। लेकिन ‘न्याय’ सीरीज का बज देखकर यशराज फिल्म्स को भी इससे कोई दिक्कत नहीं है। वहीं अब देखना इंट्रेसटेड होगा कि जिस तरह अनीत फिल्म सैयारा में काम करके आडियन्स के दिलों पर राज़ की किया क्या OTT प्लैटफ़ार्म पर पब्लिक उन्हे इतना प्यार दे पाएगी ।

 

पढ़ें :- Video-कीपैड फोन से सेल्फी लेने आये सिक्योरिटी गार्ड को अनुपम खेर ने गिफ्ट किया स्मार्ट फोन, बोले- धर्मेंद्र की मुस्कुराहट से ज्यादा खूबसूरत और कुछ भी नहीं

 

Advertisement