Rajya Sabha Elections : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नाराज विधायक पल्लवी पटेल (MLA Pallavi Patel) आखिरकार मान गई हैं। पल्लवी राज्यसभा में सपा प्रत्याशी राम जी लाल सुमन (SP Candidate Ramji Lal Suman) को वोट करेंगी। पल्लवी ने पार्टी नेतृत्व को अपने निर्णय की जानकारी दी है। अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के तीसरे प्रत्याशी के पास प्रथम वरीयता के कुल 34 वोट हो गए हैं। बीजेपी (BJP) के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ (Sanjay Seth) के पास अभी प्रथम वरीयता के 29 वोट हैं। जिसमें राजभर, निषाद और आरएलडी (RLD)के वोट भी शामिल हैं। राजा भैया ने फिलहाल अपना पत्ता नहीं खोला और उन्होंने दोनों तरफ के प्रदेश अध्यक्षों से मुलाकात कर चुके हैं।
पढ़ें :- लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर रही है बीजेपी : शिवपाल यादव
बता दें कि पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर पीडीए (PDA) की अनदेखी का आरोप लगाते हुए समाजवादी प्रत्याशी को वोट देने से मना कर दिया था। पल्लवी सपा द्वारा जया बच्चन (Jaya Bachchan) और आलोक रंजन (Alok Ranjan) को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज थी। राज्यसभा चुनाव के लिहाज से सपा के लिए यह फायदेमंद होने वाला है। क्योंकि राज्यसभा चुनाव के लिए सपा को वोटों की सख्त जरूरत है। पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के सपा उम्मीदवार को वोट करने के फैसले के बाद भी पार्टी को तीन और वोटों की जरूरत पड़ेगी।