Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Samsung Galaxy M55s 5G स्मार्टफोन लॉन्च, नए डिवाइस में मिलेगा 50 MP सेल्फी कैमरा

Samsung Galaxy M55s 5G स्मार्टफोन लॉन्च, नए डिवाइस में मिलेगा 50 MP सेल्फी कैमरा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया (Samsung India) ने भारतीय बाजार (Indian Market)  में अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55s 5G को लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M55s 5G के साथ 50 मेगापिक्सल (50 MP Selfie Camera) का रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (50 Megapixel Front Camera) दिया गया है। इसके अलावा इसमें फ्यूजन डिजाइन दी गई है। Samsung Galaxy M55s 5G की डिजाइन काफी हद तक Samsung Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy F55 5G जैसी है।

पढ़ें :- Samsung यूजर्स हो जाएं तैयार, भारत में Galaxy M55s 5G की इस दिन होगी एंट्री

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Samsung Galaxy M55s 5G में 6.7-इंच का फुल-HD+ sAMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इस फोन को Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर है। यह फोन 16GB तक की RAM (जिसमें वर्चुअल RAM भी शामिल है) और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) सपोर्ट करता है।

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है, एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फ्रंट कैमरा भी 50-मेगापिक्सल का है। यह फोन डुअल रिकॉर्डिंग फीचर को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर एक साथ फ्रंट और बैक कैमरे से रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बैटरी
Samsung Galaxy M55s 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही, यह फोन Samsung Knox Vault सुरक्षा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन की मोटाई 7.8mm है।

कीमत

Samsung Galaxy M55s 5G की भारत में कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। यह फोन 26 सितंबर से सैमसंग और अमेजन इंडिया की वेबसाइट और कुछ चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन दो रंगों में उपलब्ध है — कोरल ग्रीन और थंडर ब्लैक।

Advertisement