Sanam Puri-Zuchobeni Tungoe Wedding : गायक सनम पुरी (Sanam puri) ने नागालैंड में अपनी गर्लफ्रेंड जुकोबेनी टुंगो (Zuchobeni Tungoe) के साथ सात फेरे लिए। शादी 11 जनवरी को हुई। यह समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
डी-डे के लिए सनम ने काले रंग का टक्सीडो चुना। दूल्हे के रूप में वह बेहद आकर्षक लग रहे थे। दूसरी ओर, ज़ुकोबेनी सफेद साटन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।दिलचस्प बात यह है कि सनम ने ‘साथ रहे तू मेरे’ नाम से एक लव सॉन्ग भी रिलीज किया था। इसमें सनम के साथ उनकी पत्नी ज़ुचोबेनी भी शामिल हैं। गाने को कपल ने गाया है.
सनम भारतीय पॉप रॉक बैंड के प्रमुख गायक-संगीतकार हैं। वह मुख्य रूप से पुराने बॉलीवुड गानों के अनप्लग्ड संस्करण गाने के लिए जाने जाते हैं। वह अपना खुद का ‘सनम बैंड’ और अपने चार दोस्तों के साथ आए। 2015 में यूट्यूब फैनफेस्ट में प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद ‘सनम बैंड’ फलने-फूलने लगा। ज़ुचोबेनी तुंगोए एक गायक भी हैं।