Sandeshkhali Case : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा (Sandeshkhali violence) व ईडी की टीम पर हमले के मास्टरमाइंड टीएमसी नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहजहां शेख को गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी टीएमसी नेता ईडी के अधिकारियों की टीम पर हमले के बाद से फरार था।
पढ़ें :- पश्चिम बंगाल में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति रद्द मामले में अब सुप्रीम कोर्ट 24 सितंबर को करेगा सुनवाई
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के आदेश पर टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया है। आरोपी को दोपहार में कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल उसे हवालात में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि शाहजहां शेख उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखा में एक घर में छिपा हुआ था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे बशीरहाट की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि संदेशखाली की महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) और उनके समर्थकों पर यौन शोषण व जमीन के पट्टों को कब्जाने का आरोप लगाया था। राज्य महाधिवक्ता की अर्जी पर हाईकोर्ट ने बीते सोमवार को शाहजहां शेख की गिरफ्तारी का आदेश दिया था।