महाराष्ट्र। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में एक दिन शेष बचा हुआ है। चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिल गया है। हालांकि, विपक्षी दल इस एग्जिट पोल पर सवाल उठा रहे हैं। उनका दावा है कि प्रचंड बहुमत से इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी। इन सबके बीच संजय राउत का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग भाजपा की एक शाखा के जैसे काम कर रहा है।
पढ़ें :- BJP और RSS के लोग बाबा साहेब अंबेडकर जी के योगदान को चाहते हैं मिटाना, आज फिर से इन्होंने मुद्दे को भटकाने का काम किया: राहुल गांधी
मीडिया से बातचीत करते हुए संजय राउत ने कहा कि, चुनाव आयोग के बारे में लोगों के मन में बहुत शंकाएं हैं। चुनाव आयोग एक निष्पक्ष संस्था है लेकिन जिस तरह से बार-बार विपक्षी दलों को जाकर चुनाव आयोग के आगे हाथ जोड़ना पड़ता है और कुछ बातें सामने लानी पड़ती है लेकिन चुनाव आयोग सुना-अनसुना करती है। ये निष्पक्ष संस्था के लक्षण नहीं हैं।
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान पर बैठने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री चुनाव के दिन ध्यान पर बैठते हैं और चैनलों का पूरा फोकस उन पर आता है। ये एक प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन है…चुनाव आयोग भाजपा की एक शाखा के जैसे काम कर रहा है।