Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Ghrishneshwar Jyotirlinga पहुंची सारा अली खान, तस्वीरें हुई वायरल

Ghrishneshwar Jyotirlinga पहुंची सारा अली खान, तस्वीरें हुई वायरल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

इस समय प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या और राम मंदिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हर कोई भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहा है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भोलेबाबा के दरबार पहुंची हैं। आपको बता दें कि सारा अली खान को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला था। ऐसे में वह भोलेनाथ के पास पहुंची हैं।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर थीं सारा अली खान खबर है कि सारा अली खान ने घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर वहां भोलेबाबा के दर्शन किए। मंदिर में भोलनाथ के दर्शन की तस्वीरें सारा अली खान ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसमें वह नंदीजी के कानों में भी अपनी कुछ बातें कहती दिखाई दे रही हैं।

जानकारी के अनुसार गत 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया है। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में राजनेता, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई मशहूर सितारे, खेल और बिजनेस जगत से जुड़े बड़े सेलेब्स पहुंचे थे। हालांकि कुछ लोग न्यौता मिलने के बावजूद इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और सैफ अली खान जैसे कलाकारों को न्यौता भेजी ही नहीं गया था।

इन सबके बीच सारा अली खान भोलेनाथ के द्वार पहुंची हैं। वहां उन्होंने मत्था टेका। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से 20 किलोमीटर दूर वेरुल गांव में स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सारा अली खान नजर आई हैं। ये पहली बार नहीं, जब वह किसी मंदिर में गई हैं। वह अक्सर भगवान शिव से जुड़े मंदिरों में दर्शन के लिए जाती रहती हैं। घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- जय भोलेनाथ।

Advertisement