नई दिल्ली। श्रीनगर में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दिए ‘यौन उत्पीड़न’ बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा था। ये नोटिस 16 मार्च को पुलिस ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भेजा थां राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
सावरकर समझा क्या… नाम- राहुल गांधी है pic.twitter.com/QFGsAJSxeo
— Congress (@INCIndia) March 19, 2023
पुलिस ने राहुल (Rahul Gandhi) से उन महिलाओं की डिटेल देने की लिए भी कहा था। इसको लेकर दिल्ली पुलिस आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास पर पहुंची थी, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस के कई नेताओं ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- हम नेहरू-गांधी की विचारधारा और बाबा साहब के सम्मान के लिए आख़िरी दम तक लड़ेंगे: मल्लिकार्जुन खरगे
वहीं, अब कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से राहुल गांधी की एक फोटो शेयर की गयी है, जिस पर कैप्शन लिखा गया है कि, ‘सावरकर समझा क्या… नाम-राहुल गांधी है।’ इसके साथ ही कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि, हमने अडानी महाघोटाले पर PM मोदी से कुछ सवाल क्या पूछे कि तिलमिलाए तानाशाह ने पुलिस भेज दी।
कृपया महान आत्मा वीर सावरकर का अपमान न करें। हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं
pic.twitter.com/sjAzRRQ3N5 — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 19, 2023
उन्हें लगा हम डर जाएंगे, माफी मांगेंगे, यह तानाशाही बर्दाश्त करेंगे। लेकिन सनद रहे…हम माफीवीर सावरकर के भक्त नहीं, बापू के अनुयायी हैं। न डरेंगे, न हारेंगे। लड़ेंगे और जीतेंगे। वहीं, कांग्रेस के इस ट्वीट को रिट्टीट करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, ‘कृपया महान आत्मा वीर सावरकर का अपमान न करें। हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं।’
पढ़ें :- BPSC अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज: राहुल गांधी बोले-छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा