Sawan 2024 Upay : पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा से जीवन में सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। सावन का महीना भगवान शिव समर्पित होता है। इस वर्ष श्रावण मास 22 जुलाई 2024 से लेकर 19 अगस्त 2024 तक रहने वाला है। इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रुद्राक्ष को शिव का प्रिय माना जाता है। सावन के महीने में किए जाने वाले उपायों का खास महत्व होता है। आइए जानते हैं।
पढ़ें :- Surya Rashi Parivartan 2025 : आत्मा के कारक सूर्य देव करेंगे धनु राशि में गोचर , ये राशियां होंगी मालामाल
हनुमानजी को चढ़ाएं चोला
इस बार सावन सावन के महीने बहुत शुभ योग में आरंभ हो रहा है। सावन में मंगलवार के दिन सुबह हनुमानजी के मंदिर में जाएं और चमेली के तेल और सिंदूर के मिश्रण से चोला हनुमानजी को अर्पित करें। इसके अलावा आप हनुमानजी का पान के पत्ते पर गुड़ और चना अर्पित करें।
हनुमान मंदिर में राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें
सावन के पहले दिन यानी मंगलवार 4 जुलाई को हनुमान मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इस उपाय से आपको जीवन में आ रही तमाम समस्याओं का समाधान मिलेगा।श्
सुहागन महिलाओं को श्रृंगार का सामान भेंट करें
मंगलवार को देवी पार्वती का ध्यान करते हुए सुहागन महिलाओं को सुहाग का सामान भेंट करना चाहिए। सावन के पहले दिन यानी मंगलवार 4 जुलाई को 21 बेलपत्र के ऊपर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर मंदिर में जाकर भगवान शिव को अर्पित करें। इससे घर में सुख समृद्धि का वास होगा।
काले तिल से भोले नाथ का करें अभिषेक
सावन के पहले दिन शिव मंदिर में जाएं और जल में काला तिल मिलाकर अर्पित करें। इस उपाय को करने से व्यक्ति की सारी इच्छाएं जल्द पूरी होती हैं। इस उपाय को पूरे सावन करना अति उत्तम फल प्रदान करता है।