Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. School Time Change : ठंड के चलते बदली स्कूलों की टाइमिंग, छात्रों के रजिस्टर्ड नंबर पर स्कूलों ने भेजा नोटिस

School Time Change : ठंड के चलते बदली स्कूलों की टाइमिंग, छात्रों के रजिस्टर्ड नंबर पर स्कूलों ने भेजा नोटिस

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों में ठंड के चलते के मंगलवार से टाइमिंग में बदलाव किया गया है। ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है। जिला प्रशासन के अनुसार प्री नर्सरी से 2nd क्लास तक के सभी बच्चों की टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 1.25 बजे रहेगी। इसके अलावा 3rd से 12वीं क्लास तक के सभी बच्चों की टाइमिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 2.25 बजे तक की गई है।

पढ़ें :- सलमान के लिए पहली बार गायक स्टेबिन ने गाना गाया, फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान की टीजर के बैकग्राउंड में बज रहा है देशभक्ति गीत

ये नई टाइमिंग 17 दिसंबर से लागू होगी, कई स्कूलों ने छात्रों के स्कूल में रजिस्टर्ड नंबर पर इस बारे में नोटिस भेजा है। निजी स्कूलों में बस टाइमिंग में भी बदलाव किया गाया है, बसें पहले से एक घंटे लेट से चलाई जाएंगी। एनसीआर में तड़के घना कोहरा पड़ना शुरू हो गया है, बता दें गौतमबुद्ध नगर में नोएडा, जेवर, दादरी, ग्रेटर नोएडा, यीडा शहर और दनकौर का एरिया आता है।

Advertisement