Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Secret of Beautiful Hair: घने लंबे और खूबसूरत बालों के लिए एलोवेरा जेल को इस तरह से अपने बालों में करें अप्लाई

Secret of Beautiful Hair: घने लंबे और खूबसूरत बालों के लिए एलोवेरा जेल को इस तरह से अपने बालों में करें अप्लाई

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Secret of Beautiful Hair: बालों से लेकर स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए एलोवेरा सबसे बेहतरीन है। एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते है। अगर आप एलोवेरा जेल को बालों में लगाने की सोच रही हैं तो इसे सही तरीके से लगाना बेहद जरुरी है।

पढ़ें :- आंखों के नीचे डार्क सर्कल और स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ये फेसपैक

एलोवेरा जेल बालों में लगाने से बालों में चमक के साथ साथ मजबूती प्रदान करता है। एलोवेरा में विटामिन ए, विटामिन बी 12, विटामिन ई पाया जाता है। जो बालों और स्किन दोनो की हर समस्या के लिए औषधि का काम करता है।

तो चलिए आज हम आपको बालों में एलोवेरा जेल लगाने सा सही तरीका बताने जा रहे है। अगर आप के घर में एलोवेरा का पेड़ लगा है तो उसमें से एक एलोवेरा का पत्ता तोड़ लें। इसे धो कर अच्छे से पोछ लें। अब पत्ते के कांटेदार हिस्से को चाकू की मदद से हटा लें।

पढ़ें :- How to make body lotion at home:रुखी बेजान स्किन से छुटकारा पाने के लिए घर में ऐसे बनाएं एलोवेरा बॉडी लोशन

उसके बाद एलोवेरा में से उसका जेल एक बाउल में निकाल लें। फिर अपने हाथों या फिर ब्रश की मदद से पूरे बालों में और जड़ों में एलोवेरा जेल को लगा लें। करीब आधा घंटे तक एलोवेरा जेल को बालों में लगा रहने दें। फिर शैंपू से धो लें। फिर बालों में जो भी हेयर ऑयल आप यूज करती हो उससे मसाज कर लें।

Advertisement